Dharmashaala News: नेशनल गेम्स में हिमाचल की कब्बडी टीम ने जीता है स्वर्ण पदक | Himachal News

2022-10-04 861



#dharmashaala #himachalnews #kabbaditeam
गुजरात के अहमदाबाद में चल रही 36वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमाचल महिला टीम के खिलाड़ियों का धर्मशाला पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। टीम की कप्तान समेत छह खिलाड़ी साई के धर्मशाला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अध्ययनरत हैं। सेंटर सेंटर में कप्तान कविता ठाकुर नेशनल गेम्स में पहले मैच से लेकर गोल्ड मेडल जीतने तक के सफर की जानकारी दी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम की तैयारी पर भी जानकारी दी।

Videos similaires